DNN हमीरपुर
29 अप्रैल । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को जंगल में आग लगाते हुए पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। विभाग के आरओ अजय चंदेल ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6 बजे आग लगाने की सूचना मिली थी, जब कर्मचारी वहां पहुंचे तो व्यक्ति वहां से भाग निकला।
1 घंटे के बाद फिर यहां डांगकवाली के पास फिर से यह व्यक्ति पहुंचा और ओपन में आग लगाने का कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। चंदेल ने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विशाल बताया है। उसके खिलाफ इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी पुलिस भी अपने लेवल पर वनों में आग लगाने की जांच करती है।