जंगल की आग बुझाने गए युवक को मिली दर्दनाक मौत

Crime Himachal News

DNN चिंतपूर्णी
चिंतपूर्णी के साथ लगते गांव कोटला पट्टी में जंगल की आग बुझा रहे दो युवक आग में झुलस गए। इनमें से एक की चिंतपूर्णी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतक युवक की पहचान सतविंद्र के रूप में हुई है। जबकि साथी युवक सुरेंद्र कुमार है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जंगल की आग बुझाते समय यह घटना पेश आई है।


जानकारी के मुताबिक चिंतपूर्णी के साथ लगते कोटला पट्टी के जंगलों में अचानक आग लग गई। आग रिहायशी मकान व पशुशाला की ओर बढ़ती देख गांव के दर्जनों ग्रामीण जंगलों में उतर गए और आग बुझाने में जुट गए। आग बुझाते समय अचानक गांव के सतविंद्र और सुरेंद्र कुमार आग की चपेट में आ गए। आग में बुरी तरह झुलसे दोनों को चिंतपूर्णी अस्पताल में लाया गया, जहां पर सतविंद्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि सुरेंद्र कुमार को गंभीर हालत में चलते प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले के संदर्भ में ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू कर दी।

News Archives

Latest News