होशियारपुर
04 मार्च टांडा में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक 21 वर्षीया युवती और छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा टांडा के पुल पुख्ता के पास उस समय हुआ जब प्रभजीत कौर अपने दो बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इस दौरान उनके पीछे चल रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने उसका पर्स छीन लिया।
छीनाझपटी के दौरान लगे धक्के से प्रभजीत कौर की स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में प्रभजीत को सिर पर चोट आई जबकि पीछे बैठा उसका बेटा गुरभेज सिंह (6) और रिश्तेदार गगनदीप कौर (21) सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचले गए। उन्हें टांडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने गगनदीप और गुरभेज को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर डीएसपी टांडा कुलवंत सिंह और एसएचओ टांडा मलकीयत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।