छात्रों को उनके दरवाजे पर सुविधा प्रदान करने के लिए बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा पहल

Education Kullu Others

DNN कुल्लू
बाहरा विश्वविद्यालय ने कुल्लू में कैरियर परामर्श और स्पॉट प्रवेश सत्र का आयोजन किया। कोविड-19 के बाद के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और छात्रों के घर द्वार पहुंचकर ही उन्हें कैरियर से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। विश्वविद्यालय के मार्केटिंग व एडमिशन डायरेक्टर अनुराग अवस्थी ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय हमेशा हिमाचल के छात्रों के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में छात्र-छात्राएं एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने कैरियर से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं। इसे देखते हुए बाहरा विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमें छात्र छात्राओं को उनके कैरियर से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सेमिनार आयोजित करके बच्चों को उनके घर द्वार ही विभिन्न प्रकार की जानकारियां कैरियर से संबंधित उपलब्ध करवा रही हैं । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने राज्य के ग्रामीण जनता तक पहुंचने का फैसला किया है ताकि उन्हें उनके दरवाजे पर मार्गदर्शन किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी प्रतिस्पर्धा कर सकें। शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आयोजित सेमिनार में क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

News Archives

Latest News