DNN सोलन
7 फ़रवरी। डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के वानिकी महाविद्यालय के आठ छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में प्रदीप पुरी और मुधुलिका ठाकुर सामाजिक विज्ञान विभाग के छात्र हैं, जबकि पंशुल और अंकुश पर्यावरण विज्ञान विभाग के विद्यार्थी हैं। मृदा विज्ञान और जल प्रबंधन विभाग के अनंतकृष्णन एस ने भी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अतिरिक्त, सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री विभाग के छात्र रुशाल डोगरा और सौरभ ठाकुर को यूजीसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप मिली है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ. चमन ठाकुर एवं सभी वैज्ञानिकों ने भी छात्रों को बधाई दी।