चौपाल की होनहार छात्रा स्नेहा शर्मा की उपलब्धि से चौपाल क्षेत्र में खुशी की लहर

Others Shimla

Dnewsnetwork

चौपाल की बेटी स्नेहा शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित आत्माराम सनातन धर्म कालेज विज्ञान संकाए में दाखिला मिला हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चौपाल गांव मशरांहा पंचायत थरोच की होनहार छात्रा स्नेहा शर्मा उपलब्धि से चौपाल क्षेत्र में खुशी की लहर है।
उनके पिता होमेंद्र दत्त शर्मा पेशे से केमिस्ट हैं और माता सीमा शर्मा ग्रहणी है। उन्होंने बताया कि स्नेहा शर्मा ने नर्सरी से लेकर +2 की शिक्षा सोलन के MRDAV से ग्रहण की और वर्ष 2025 में नॉन मेडिकल में जमा दो उत्तीर्ण की तथा इसी वर्ष (CUET UG) से दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कालेज आत्माराम सनातन धर्म में विज्ञान सकाए में स्थान प्राप्त किया है। स्नेहा शर्मा के ताऊ गोपाल शर्मा प्रोफेसर के तौर पर सीमा कॉलेज रोहडू में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वर्तमान में गुरु एकेडमी चला रहे हैं। गोपाल शर्मा को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कार भी मिल चुका है।
स्नेहा शर्मा ने बताया कि वह भी भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर बनना चाहती हैं और इसी के लिए आने वाले समय में वह कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करेगी।

News Archives

Latest News