डीएनएन सोलन
सोलन शहर में चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। शहर में कुछ कुछ दिनों बाद चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। बीती रात चोरों ने रबौण स्थित रोजगार कार्यालय को अपना निशाना बनाया। चोरों कार्यालय का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। इसके बाद चोरों ने कार्यालय को खंगाला उन्हें वहां पर दस्तावेज ही हासिल हुए। जिसके बाद चोरों ने कार्यालय के नलकों व वहां पर चाय बनाने के लिए रखे इंडक्शन को चुरा लिया। घटना की जानकारी सुबह तब मिली जब चौकीदार कार्यालय खोलनेे आया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
