चोरी हुई 5 बाइक पुलिस ने की बरामद

Crime Himachal News Solan

DNN सोलन
सोलन जिला के परवाणू में वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस चोरी किए गए 5 बाइक बरामद करने में कामयाब हुई है। इस गिरोह के सरगना की भी पुलिस तलाश कर रही है। जोकि पंजाब के जालंधर का बताया जा रहा है। पुलिस टीम पंजाब में छापामारी कर रही है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने मामलेकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परवाणू क्षेत्र से चोरी हुए बाइकों को लेकर 7 युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा । इनमें से कुछ युवक नाबालिग भी है। इन युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस क्षेत्र से चोरी हुए 5 बाइक बरामद करने में कामयाब हुई है। उन्होंने कहा कि साथ गिरोह के सरगना की तलाश चल रही हैजोकि जालंधर का है। उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

News Archives

Latest News