चोरी के मामले में दो आरोपी

Crime Solan

DNN सोलन, 25 अप्रैल : सोलन पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनमें से एक आरोपी पहले भी जुब्बल में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।पुलिस के अनुसार अमित बिंदल निवासी सोलन ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गांव डलहैण सलोगड़ा जिला सोलन में इनकी जमीन व मकान है। जहां पर यह वेल्डिंग का काम करवाते हैं। रात को अज्ञात शातिरों ने इनके इस मकान के बाहर रखा लोहे का सामान बीटर, जाली, कमानी पट्टे तथा क्रशर प्लेट सहित अन्य सामान चुरा लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तकनीकी साक्ष्यों, छानबीन तथा सी.सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर चोरी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी बंटी निवासी गांव कुमाहरड़ी तहसील कंडाघाट जिला सोलन उम्र 30 साल तथा नीरज उर्फ मनु उर्फ फौजी निवासी गांव डलैहण डा0 सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 31 साल को सलोगड़ा से गिरफ्तार किया गया है । इन आरोपियों से चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है जबकि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयुक्त पिकअप को भी जब्त किया जा रहा है । जांच के दौरान पाया गया है कि उपरोक्त आरोपी बंटी एक आदतन अपराधी है, जो इससे पहले भी थाना जुब्बल जिला शिमला में चोरी के एक मामले में संलिप्त रहा है।

News Archives

Latest News