DNN सोलन
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भरत साहनी ने स्थानीय विधायक एवं शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार डा.धनीराम शांडिल की घेराबंदी की है। उन्होंने कहा कि वैसे तो स्थानीय विधायक का घर गांव बशील में है, लेकिन सच यह है कि उनका कोई स्थायी पता नहीं है, जहां फरियादी उनसे मिल सके। सोलन के विधायक विश्रामगृह के कमरा नंबर-2 में जरूर आते हैं, लेकिन इसकी जानकारी कांग्रेस के चुनिंदा कार्यकत्र्ताओं को ही रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच केवल वोट मांगने के समय जाते है, जीतने के बाद वे चुनिंदा कांग्रेसियों को ही मिलते है। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य रूके पड़े हैं, लेकिन स्थानीय विधायक कुंभकर्णी नींद में हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब प्रश्र करने लगी है कि हमारा विधायक लापता हैं तथा उसे कोई ढूंढ कर लाओ।
