चुनावी नाके के दौरान चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन

सोलन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चिट्टा तस्करी के आरोप में कार में सवार तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सदर थाना की सपरून चौकी पुलिस ने दोहरी दिवार के निकट नाकाबंदी की हुई थी।
सपरून चौकी के प्रभारी अंबी लाल के नेतृत्व वाली टीम ने कालका की तरफ से आ रही एक कार की संदेह के आधार पर तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान उक्त कार के डैशबोर्ड में कपड़े में लपेट कर रखा 25.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस कार में तीन युवक सवार थे,जिन्होंने पूछताछ में अपनी पहचान जगदेव निवासी किन्नौर, ध्रुव भारद्वाज निवासी सरकाघाट मंडी तथा रवि शर्मा निवासी हिमरी ठियोग के रूप में बताई है। उधर एएसपी सोलन शिवकुमार ने मामले की पुष्टि की है।

News Archives

Latest News