DNN कुल्लू। 14 नवंबर
नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत भुंतर पुलिस ने चिट्टे के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस थाने का एक दल बजौरा से उपर न्यूल की तरफ गश्त पर था। इसी दौरान मंडी की तरफ से एक कार आई तो गश्त दल ने उसे चैकिंग के लिए रोका। कार की चैकिंग करने पर उसमें सवार युवक व युवती से 13 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय फतेह चंद गांव शरण डाकघर नग्गर तहसील मनाली और युवती की पहचान 22 वर्षीय पूजा थापा निवासी शांति कॉलोनी पतीकूहल जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।