डीएनएन सोलन
सोलन पुलिस को चरस तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में चरस बरामद की है। हालांकि पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है, क्योंकि पुलिस को मामले में कई और गिरफ्तारियां करनी है। फिलहाल पुलिस ने अभी एक मामला ही दर्ज किया है। पता चला है कि पुलिस ने सूचना के आधार पर एक व्यक्ति विजय को चरस के साथ गिरफ्तार किया। इसके पास से 646 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ स्थानों पर छापा मार कर भारी मात्रा में चरस बरामद की है। सुबह से पुलिस इस कार्रवाई में लगी रही। देर शाम पुलिस ने 1 मामला दर्ज किया है। पता चला है कि वीरवार को पुलिस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी जांच चल रही है।
