घियागी में खाई में गिरी गाड़ी, 4 की मौत 3 घायल

Crime Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू 

16 मई  जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में दिल्ली के पर्यटकों की गाड़ी खाई में गिर गई। वहीं इस सड़क दुर्घटना में 4 पर्यटकों की मौत हो गई है और तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मृतकों में से तीन युवक व एक युवती शामिल है जबकि घायलों में दो युवतियां व एक युवक अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं पुलिस की टीम ने भी अन्य ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को रेस्क्यू किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम अब दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले पर्यटक बंजार घूमने के लिए आए हुए थे। कि घियागि के पास इनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में जा गिरी। लोगों ने सड़क दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। बंजार पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। जिनका अब बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस की टीम अब दुर्घटना के कारणों में भी जुट गई है एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में 4 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

News Archives

Latest News