घर में लगी आग लकवे से पीडि़त बुजुर्ग की दम घुटने से मौत, महिला घायल

Crime Solan

DNN कसौली
कसौली थाना के तहत पडऩे वाले जगजीत नगर पंचायत में एक बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नि आग बुझाने के कार्य में झुलस गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फायर बिग्रेड सहित अन्य प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बुजुर्ग को लकवा होने के कारण आग लगने की स्थिति में वह अपने कमरे से बाहर नहीं आ सका।
पुलिस के अनुसार कृष्णगढ़ उप तहसील के तहत जगजीतनगर पंचायत के गांव बागी में बुधवार सुबह एक घर में आग लग गई। घटना में 77 वर्षीय पूर्व सैनिक कन्हैया लाल की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी आग बुझाते समय बुरी तरह से झुलस गई। जिसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पिता 2 साल से वे लकवे की बीमारी से पीडि़त थे और चलने फिरने में असमर्थ थे। बुधवार सुबह उसके घर की उपर की मंजिल में आग लग गई। आग देखने के बाद उनके पड़ौसियों ने आग बुझाने में मदद की, लेकिन धुआं अधिक होने के चलते बुजुर्ग कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *