DNN नाहन
12 दिसम्बर। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक बड़ी मात्रा में घर में सरकारी राशन का भंडारण करने के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस टीम जब पांवटा साहिब के वाई पॉइंट पर ग्रस्त पर तैनात थी तो गुप्त सूचना मिली कि राम पाल निवासी हरिपुर ने अपने रिहायशी मकान में भारी मात्रा में सरकारी डिपो का राशन चावल, गेहूं, चीनी दाले इत्यादि छिपाकर कर रखी है। संबंधित व्यक्ति इस फिराक में है कि लोगों को इस सरकारी राशन को बेच कर भारी मुनाफा कमाया जा सके। यदि इस समय दबिश दी जाए, तो भारी मात्रा में सरकारी राशन बरामद हो सकता है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रामपाल के घर पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में सरकारी राशन बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से 1300 किलो गेहूं के 26 बैग, 300 किलो चीनी के 6 बैग, 277 किलो चावल के 6 बैग व 200 किलो दालों के 8 बैग बरामद किए है। इस सारे सरकारी राशन को कब्जे में ले लिया गया है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी रामपाल पुत्र गुलजार सिंह निवासी हरिपुर के खिलाफ सरकारी राशन को घर पर भंडार करके अपने लाभ के लिए बेच कर मुनाफा कमाने के आरोप में धारा 3, 7 EC Act व आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है।