ग्राम स्तर तक फोर-जी नेटवर्क को पहुंचाने के कार्य में लाएं तेज़ी।

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

18 मार्च। बीएसएनएल के फोर-जी नेटवर्क को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए समस्त संबंधित विभाग शीघ्रता से प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाएं।यह बात आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बीएसएनएल, राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में कही।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गांव को बीएसएनल के फोर-जी नेटवर्क से निर्धारित समय अवधि के भीतर जोड़ा जाना प्रस्तावित है।उन्होंने बीएसएनल को स्थानीय ग्राम सभाओं, राजस्व तथा वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए  ताकि यह परियोजना निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण की जा सके। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को इस कार्य से सम्बन्धित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि  एफआरसी व स्थानीय ग्राम सभाओं के अनुमोदन को शीघ्र अंजाम दिया जाए ताकि आधुनिक सूचना तकनीक का लाभ आमजन को पहुंच सके।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भूमि से संबंधित औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं वहां पर शीघ्र ही निर्माण शुरू किया जाए ताकि इस कार्य में विलम्ब न हो।बैठक का संचालन सहायक शशिपाल नेगी ने किया इस बैठक में, डीएफओ कुल्लू एंजेल चौहान, डीएफओ सराज, बीडीओ भून्तर, एवं नग्गर,सहित बीएसएनल के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News