गोली कांड की सूचना के बाद शहर सील

Crime Himachal News Solan

DNN सोलन
सोलन के राजगढ़ रोड पर एक व्यापरी पर गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत पुरे इलाके को सील कर सभी व आने जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को चंद्रपाल ने सूचना दी कि उस पर गोली चलाई गई है। इस सूचना के बाद पुलिस तुरंत उसके घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जबकि सदर पुलिस ने राजगढ रोड के सभी इलाकों में नाके लगाकर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है। गोली कैसे चली कहां चली इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। गौर रहे कि श्किायतकर्ता कुछ ही दिनों पहले हरियाणा के कुछ लोगों पर फिरौती मांगने का आरोप लगा चुका है। ऐसे में गोली चलने को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। एसपी मोहित चावला ने कहा कि सूचना मिली है कि गोली चली है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News