DNN सोलन
सोलन जिला के सुबाथू क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा पालतू कुत्ते को गोली मारने का मामला सामने आया है । पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कान्ता कश्यप निवासी गांव खैर ने सुबाथू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि इसने अपने घर में दो कुत्ते पाल रखे हैं। इनमें से एक शाम को दौड़ा हुआ सड़क की तरफ से घर में आया तथा एक दम आंगन में गिर गया। इसने देखा कि उसके शरीर से खून निकल रहा था। इससे कुछ देर पहले इसने घर के पीछे कि तरफ से गोली चलने की आवाज भी सुनी, जिसके बाद परिवार के सदस्य दौड़ते हुए सड़क की ओर गए। परिवार के सदस्यों ने देखा की झाड़ी से बंदूक लेकर जगत राम निकल कर सडक की ओर आ रहा था। उसे देखने के बाद उन्होंने सवाल किया कि उसने इनके कुत्ते पर गोली क्यों चलाई और उसे क्यों मारा। तो यह उन्हें गंदी गंदी गालियां देने लगा और कहने लगा कि इनके कुत्ते ने उसकी बकरी को मारा है । इसके पति, चाचा व बेटा, जगत राम को रोकने लगे लेकिन उसने दो तीन बार बंदूक पीछे से मारने की कोशिश की और बन्दूक का बट नीचे लगा। इसके कारण बंदूक बीच से टूट गई और जगत राम मौका से गालियां देता हुआ चला गया । जब यह वापिस घर में आए तो देखा कि कुत्ते की मौत हो गई थी। एसपी मधुसूदन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस शिकायत पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।