गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए की ‘पेशी’ से हड़कंप

National/International Others

गाजियाबाद

16फरवरी : गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुए की दहशत बरकरार है। वकीलों का कहना है कि गुरुवार सुबह 7.45 बजे सीसीटीवी कैमरे में कचहरी परिसर में फिर से तेंदुआ दिखा है। इससे दहशत में आए वकील हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने अपने-अपने चैंबर बंद कर दिए हैं। वकीलों की हड़ताल के चलते कोर्ट रूम भी नहीं खुल पाए हैं। कुछ न्यायिक अधिकारी अपने कोर्ट रूम में पहुंच गए थे, वे भी लौट गए हैं। कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

बार एसोसिएशन सचिव नितिन यादव ने कहा, न्यायालय परिसर गाजियाबाद में तेंदुआ दिखाई देने की वजह से अधिवक्ता और वादकारियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हर किसी में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। हमने वादकारियों से कहा है कि वे न्यायालय परिसर को खाली कर जल्द से जल्द अपने घरों में सुरक्षित पहुंच जाएं।

बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने गुरुवार को इस संबंध में एक बैठक आयोजित की है और हड़ताल का प्रस्ताव पास हुआ है। प्रस्ताव की कॉपी जनपद न्यायाधीश सहित सभी न्यायालयों को भेज दी गई है। कोर्ट में तेंदुआ होने की सूचना पर 12 सदस्यीय वन विभाग की टीम कोर्ट पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि करीब घंटे भर के सर्च ऑपरेशन के बाद भी कहीं तेंदुआ नजर नहीं आया है। आशंका है कि यह तेंदुआ किसी पेंड पर या इमारत के मुंडेर पर छिपा हुआ हो सकता है।

News Archives

Latest News