DNN ऊना
06 अक्तूबर। जिला ऊना में पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक पर सवार 2 युवकों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक बगांणा के तहत बाइक पर 2 युवक सवार थे। इस दौरान पुलिस नलवाड़ी में गश्त पर तैनात थी। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 4.31 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अनुज व सुमित ठाकुर दोनों निवासी नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।