डीएनएन कंडाघाट (लवली वर्मा)
सोलन जिला के कंडाघाट में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कंडाघाट के दोलग गांव में रहने वाले हेमू ने साथ लगते जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को हेमू के घर वालों ने बताया कि वह रात ही घर से कहीं चला गया था। सुबह उन्हें उसके पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
