DNN सोलन
खेलते समय गिरने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। सोलन के सपरून क्षेत्र में यह हादसा सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि सपरून स्कूल में बीती शाम को कुछ बच्चे खेल रहे थे और इसी दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। पता चला है कि सपरून स्कूल बंद होने के बाद कुछ बच्चे स्कूल का गेट लाग कर स्कूल की छत पर चले गए और वहां से वे साथ लगती दूसरी बिल्डिंग की छत पर छलांग लगाने लगे इसी दौरान एक 7 वर्षीय बच्चा दोनों बिल्डिंग के बीच बने गेप में गिर गया। जिसके कारण वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सपरून स्कूल में बीती शाम खेलते समय गिरने के कारण बच्चे की मौत हुई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
