खेलते खेलते हिमाचल में हुई बच्ची की मौत

Arki Crime Solan

DNN अर्की

26 फरवरी । सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में खेलते खेलते एक बच्ची की मौत होने का दर्दनाक मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार डुमैहर पंचायत में झूला झूलते हुए एक बच्ची की मौत हो गई । घटना तब घटी जब रविवार को डुमैहर पंचायत के मांडला गांव में 9 वर्षीय बच्ची चुन्नी से बने झूले में झूला झूल रही थी । इस दौरान झूला गोल-गोल घूमने से यह बच्ची के लिए फांसी का फंदा बन गया, जिसकी वजह से दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई । परिजन उसे अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि मामला दज़र् कर छानबीन की जा रही है।

News Archives

Latest News