DNN सोलन
सोलन जिला के बागा क्षेत्र में अफीम की खेती होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर अवैध रूप से उगाए गए 381 अफीम के पौधे बरामद किए है।इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना बागा की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कंधार में एक व्यक्ति के खेत में दबिश देकर अवैध रूप से उगाए गए 381 पौधे अफीम के बरामद किए गए। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी अवतार सिंह निवासी गांव कंधर अर्की को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना दाडलाघाट में मारपीट का एक मामला दर्ज दर्ज है । मामले की जांच जारी है।