खूंडीधार क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला जांच में जुटी पुलिस

Crime Solan

DNN सोलन, 2 दिसंबर

शहर के खूंडीधार क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह नं बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि खुंडीधार में गैस गोदाम के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम तुरन्त मौका पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने जांच में मृतक व्यक्ति की शिनाख्त सतीश कुमार निवासी नेपाल हाल रिहायिश गांव दलियार डा०खा० ओच्छघाट उम्र 30 वर्ष के रूप में की। मौके पर मृतक के शव का पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मृतक के नाक व माथे पर हल्की खरोचे पाई गई इसके अतिरिक्त मृतक के शरीर के अन्य हिस्से पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीेें थे। जांच के दौरान पाया गया मृतक मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था जो गाँव दलियार ओचघाट जिला सोलन में अपनी माता के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। मृतक कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसके कारण वह क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन रहा था। मृतक को सांस लेने में दिक्कत थी । 30 नवंबर को मृतक अपनी माता के साथ अपनी बीमारी की रिपोर्ट लेने के लिए क्षेत्रीय अस्पताल गया हुआ था जहां से रिपोर्ट लेने के बाद मृतक की माता अपने घर वापिस आ गई थी परन्तु मृतक अपने घर वापिस नहीं गया और सोलन में ही रूक गया था । जांच के दौरान यह भी पाया गया कि मृतक ज्यादातर अपने घर से बाहर ही रहता था जो कभी कभार ही अपने घर जाता था । मृतक के शव का पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल में करवाया गया तथा विसरा को प्रीजर्व करवाकर कब्जा पुलिस में लिया गया जिसे रासायनिक परीक्षण के लिए राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेज जा रहा है। जांच के दौरान मृतक के परिजनों व अन्य लोगो ने मृतक की मृत्यु पर किसी भी प्रकार कोई जाहिर नहीं किया है। फिर भी मामले में जाच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलू पर जारी है।

News Archives

Latest News