DNN सोलन
राज्य महिला आयोग की खुली अदालत में पीडि़तों ने अपनी समस्याएं सुनाई। महिला आयोग की ओर से उपायुक्त कार्यालय सोलन में सोलन जिला की महिलाओं के लिए खुली अदालत का आयोजन किया गया। आयोग की इस पहल से बड़ी संख्या में पीडि़त महिलाओं ने खुली अदालत में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखी। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व आयोग की टीम मौजूद थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर, महिला आयोग की सदस्य इंदू बाला तथा विधि अधिकारी अनुज वर्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे।
खुली अदालत में 20 मामले सुनवाई के लिए सूचिबद्ध किए गए थे। जिसमें 14 का निपटारा किया गया। इनमें से 14 मामलों में दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। 4 मामलों में पति द्वारा पत्नी के लिए गुजारे भत्ते का समझौता करवाया गया। इन मामलों में हुई सुनवाई में घरेलू हिंसा, उत्पीडऩ, पारिवारिक विवाद, सास के साथ झगड़ा, संपत्ति विवाद, पति द्वारा छोड़ दिए जाने के मामले और दहेज उत्पीडऩ संबंधी मामलों की सुनवाई की गई।














