DNN सोलन
बेटे की बीमारी का इलाज करने के बहाने महिला के साथ बलात्कार करने वाले तांत्रिक व उसके चेले को लेकर पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जांच में पाया गया है कि आरोपियों ने एक अन्य महिला के साथ भी बलात्कार किया था। पुलिस ने खुलासे के बाद पीडि़त महिला का मेडिकल करवाकर मामले की जांच तेज कर दी है। सोलन पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में यह पता चला है कि इन दोनों ने एक अन्य महिला के साथ भी बलात्कार किया था। मामले की जांच चल रही है। महिला का मेडिकल करवा दिया गया है।














