DNN ऊना
3 मार्च: हिमाचल प्रदेश खादी एवं विलेज़ इंडस्ट्री बोर्ड ऊना शुक्रवार प्रातः 11 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में जागरूकता शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शिविर में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरोषत्तम गुलेरिया करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि खादी बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पुरूष वर्ग की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। सांय 4 बजे सतपाल सिंह सत्ती ऊना विस क्षेत्र के तहत आने वाले बीनेवाल में एक रास्ते का शुभारंभ करेंगे तथा यहां पर खिलाड़ियों को कबड्डी किट्स वितरित करेंगे।