खादी आयोग की प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।

Himachal News Nalagarh Others
DNN नलागढ़
27 फ़रवरी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा बद्दी में 24 फरवरी से 10 मार्च तक लगाई गई प्रदर्शनी को आकर्षित तथा सफल बनाने के लिए प्रदर्शनी स्थल पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डांस अकादमी नालागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा दी गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उपस्थित लोगों ने खूब आनंद उठाया।  प्रदर्शनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग शिमला कार्यालय के सहायक निदेशक गगन तिवारी ने बताया कि 15 दिनों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी के दौरान नियमित अंतराल में लोगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी  स्थल पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को आकर्षित करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न उत्पादों से संबंधित जानकारी हासिल कर उनकी खरीदारी कर सकें। प्रदर्शनी स्थल पर आने वाले लोगों को  खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से संबंधित योजनाओं वारे भी अवगत करवाया जा रहा है ताकि भविष्य में अन्य लोग ही उनका लाभ ले सके। प्रदर्शनी स्थल पर कुल 75 स्टाल स्थापित किए गए हैं जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लाभार्थियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी तथा बिक्री के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रोजाना क्षेत्रवासियों की काफी भीड़ देखी जा रही है तथा उनके द्वारा खरीदारी भी की जा रही है। जिससे स्टॉल स्थापित करने वाले लाभार्थी काफी उत्साहित हैं। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *