खरीफ फसलों के बीज उपदान दरों पर उपलब्ध

Others Solan

DNN सोलन

कृषि विभाग सोलन द्वारा जिला के कृषि विक्रय केन्द्रांे पर वर्ष 2020 की खरीफ फसल मक्की, चारा व सब्जी का बीज उपदान दरों पर विक्रय करने के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। यह जानकारी आज यहां उप निदेशक, कृषि डॉ. प्रकाश चन्द सैनी ने दी।
डॉ. सैनी ने कहा कि विभाग द्वारा मक्की बीज पर 40 रुपये किलो, चरी पर 25 रुपये किलो व बाजरा पर 40 रुपये किलो अनुदान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मक्की बीज की (सिंगल क्रॉस) 05 किलो थैली अनुदान पर 320 रुपये तथा मक्की बीज (डबल क्रॉस) की थैली अनुदान पर 230 रुपये में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चरी की 05 किलो की थैली अनुदान पर 150 रुपये तथा बाजरा की 05 किलो की थैली 230 रुपये में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कृषि उपनिदेशक सोलन के दूरभाष नम्बर 01792-230734 पर संपर्क किया जा सकता है।

News Archives

Latest News