क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका – राम कुमार

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

4 नवम्बर। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र को रामशहर-शिमला सड़क से जोड़ने वाले छमकड़ी-बडू-थियोड़ा सम्पर्क मार्ग का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
राम कुमार ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक सड़क को पक्का करने लिए योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं।
सम्पर्क मार्ग के कार्य के लिए उपमण्डलाधिकारी कसौली की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। गठित समिति में पुलिस उप अधीक्षक परवाणू, थाना गृह अधिकारी कसौली, तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शामिल है।
उन्होंने कहा कि छमकड़ी-बडू-थियोड़ा सम्पर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण से कसौली, दून तथा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को आवाजाही में सुगमता होगी।
उन्होंने सम्पर्क अधिकारियों को सड़क की मुरम्मत और सुदृढ़ीकरण कार्य के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोयला के उप प्रधान ताराचंद, पूर्व प्रधान सोहन लाल वर्मा, लच्छी राम तंनवर, पूर्व उप प्रधान कैप्टन दिलाराम, उपमण्डलाधिकारी कसौली गौरव धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

News Archives

Latest News