क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भवनों की नीलामी प्रक्रिया 14 दिसम्बर को

Kangra Others

DNN धर्मशाला

30 नवम्बर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.गुरदर्शन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला परिसर में पुराने असुरक्षित आवासीय भवनों को गिराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.30 बजे नीलामी प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक बोलीदाता को 2500 रुपये की धरोहर राशि डिमांड ड्राफट/एफडी के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के नाम पर 13 दिसम्बर, 2021 को सायं 4 बजे तक या उससे पहले जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर, 2021 को सायं 4 बजे के बाद किसी भी बोलीदाता का डिमांड ड्राफट स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नीलामी बोली में शामिल होने से पहले इच्छुक पार्टियों द्वारा भवन का निरीक्षण किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में अधिकतम बोलीदाता को सिक्योरिटी डिपॉजिट 10 हज़ार रुपये एफडी के रूप में जमा करवाना होगा और 20 दिनों के अन्दर भवनों का मलबा पूरी तरह से उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, धर्मशाला के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

News Archives

Latest News