कोविड-19 टीकाकरण में सराहनीय कार्य के लिए चिकित्सक एवं अन्य सम्मानित

Himachal News

DNN सोलन

दिसम्बर। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री अनुराग सिंह ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में आज कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी डोज की लक्ष्य प्राप्ति में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला के बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान के प्रांगण में आयोजित किया गया। पूरे प्रदेश के साथ सोलन जिला में भी कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर सोलन के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गगनदीप राजहंस को कोविड-19 काल में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए बिलासपुर में सम्मानित किया गया।सोलन में इस अवसर पर कोविड-19 टीकाकरण में सराहनीय कार्य के लिए चिकित्सकों एवं अन्य को सम्मानित किया गया।कोविड-19 टीकाकरण की दिशा में सराहनीय कार्य के लिए नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. सुमित सूद, जिला कार्यक्रम अधिकारी सोलन डॉ. शालिनी पुरी एवं डॉ. वी.के. गोयल, जिला सलाहकार सोलन डॉ. शालू राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. राधा शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी धर्मपुर डॉ. अमित रंजन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. संगीता उप्पल, स्वास्थ्य शिक्षिका सोलन सुषमा शर्मा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन के निजी सहायक ललित शर्मा को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला सूचना, शिक्षा एवं सम्प्रेषण ब्यूरो द्वारा जिला के सभी चिकित्सा खण्डों को 1500 कोरोना टीकाकरण प्रशंसा प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। चिकित्सा खण्ड सोलन को 150, चिकित्सा खण्ड अर्की को 290, चिकित्सा खण्ड धर्मपुर को 275, चिकित्सा खण्ड चण्डी को 230, चिकित्सा खण्ड नालागढ़ को 325 तथा चिकित्सा खण्ड सायरी को 230 कोरोना टीकाकरण प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयेग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कश्यप, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, भाजपा जिला महामन्त्री नन्द राम कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा जिला महामन्त्री भरत साहनी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शीला, पार्षद मीरा आनंद, अन्य पार्षद, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, चिकित्सक तथा पैरा मेडिकल कर्मी इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *