कोविड टीकाकरण के लिए 171 केंद्र किए स्थापित

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

01 जनवरी।  अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांगड़ा में 03 जनवरी को 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 के करीब स्कूलों में टीकाकरण सेशन लगाए जाएंगे जिसमें प्रत्येक दिन 15000 विद्यार्थियों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कांगड़ा जिला में सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के लिए 171 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाक के  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा, रावमापा भवारना, रावमापा डरोह, रावमापा सुलह, रावमापा पुन्नर, रावमापा बोदा, रावमापा दैहण, रावमापा रझंू, स्प्रिंग डेल स्कूल तहसील पालमपुर, विवेका फाऊंडेशन मनसिम्बल, आईटीआई गढ़जमूला तथा एआईएम प्राईवेट आईटीआई ठाकुरद्वारा, डाडासीबा ब्लॉक के रावमापा डाडासीबा, रावमापा भड़ोली कुहाला, रावमापा गरली, रावमापा रक्कड़, रावमापा परागपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़ोली, आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लोटस इन्टरनैशनल कॉन्वेंट स्कूल रक्कड़, राजकीय आईटीआई डाडासीबा, राजकीय आईटीआई नैरनपुखर, राजकीय मॉडल आईटीआई संसारपुर टैरेस, मोडर्न प्राईवेट आईटीआई परागपुर, गायत्री प्राईवेट आईटीआई जण्डौर तथा हिमालयन प्राईवेट आईटीआई, फतेहपुर ब्लॉक के रावमापा रैहन, रावमापा फतेहपुर, रावमापा राजा का तालाब, रावमापा धमेटा, राजकीय उच्च पाठशाला सूत्रहार, राजकीय उच्च पाठशाला कंडा सनिहाल, राजकीय उच्च पाठशाला पोलियां, राजकीय उच्च पाठशाला कोहलारी, डीएवी पब्लिक स्कूल रेहन, ग्रेटवे पब्लिक हाई स्कूल, टैगोर मॉडल हाई स्कूल, राजकीय आईटीआई धमेटा, कृष्णा प्राइवेट आईटीआई धमेटा, जय मां सरस्वती प्राइवेट आईटीआई बड़ोह (राजा का तालाब), केशराज प्राइवेट आईटीआई रियाली में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसी प्रकार गंगथ ब्लॉक के तहत रावमापा जसूर, रावमापा सदवां, रावमापा गंगथ, रावमापा सुल्याली, राजकीय उच्च पाठशाला रिन्ना, राजकीय उच्च पाठशाला खज्जियां, राजकीय उच्च पाठशाला राजा का तालाब, राजकीय उच्च पाठशाला टिक्का नगरोटा, एमसीएम डीएवी सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल बाघणी, नूरपुर पब्लिक स्कूल नूरपुर, रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली, राजकीय आईटीआई गंगथ, रूटस प्राइवेट आईटीआई कंदना देहरी और शाम प्राईवेट आईटीआई मोहटली जसूर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रावमापा अन्द्ररेटा, रावमापा अवेरी, रावमापा बनूरी, रावमापा भौरा, रावमापा बिन्द्रावन, राजकीय उच्च पाठशाला सगूर, राजकीय उच्च पाठशाला सरसावा, राजकीय उच्च पाठशाला टाण्डा, राजकीय उच्च पाठशाला टिकरी डूकी, डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर, माउंट कार्मल पब्लिक स्कूल पालमपुर, केन्द्रीय विद्यालय होल्टा कैम्प, राजकीय आईटीआई सलियाणा, राजकीय आईटीआई पालमपुर और मॉ चामुण्डा आईटीआई डाढ, इन्दौरा ब्लॉक के तहत रावमापा बहादपुर, रावमापा बारी-कन्दरोड़ी, रावमापा बसन्तपुर, रावमापा भोगरवां, राजकीय उच्च पाठशाला गंदराण, राजकीय उच्च पाठशाला इंदपुर, राजकीय उच्च पाठशाला माझरा, राजकीय उच्च पाठशाला उलैहरियां, प्रताप वर्ल्ड स्कूल बिल चनौर, विजय मैमोरियल वमापा इन्दौरा, इन्दिरा मैमोरियल पब्लिक वमापा और आईटीआई क्षत्रिय, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत रावमापा ज्वालामुखी, रावमापा देहरा, रावमापा हरिपुर, रावमापा मझीण, रावमापा लगड़ू, रावमापा भटोली-पौखरियां,  रावमापा पीहड़ी, रावमापा सयालकड़, रावमापा नाहलियां, डीएवी पब्लिक स्कूल देहरा गोपीपुर, केन्द्रीय विद्यालय नेल्टी, दिल्ली कांन्वेंट स्कूल, हरिओम प्राईवेट आईटीआई इन्दिरा कॉलोनी हरिपुर, सर्वश्री मां प्राइवेट आईटीआई ज्वालामुखी, महावीर प्राइवेट आईटीआई कोपरा और मॉं ज्वालामुखी प्राइवेट आईटीआई में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाकाल ब्लॉक के तहत रावमापा बैजनाथ, रावमापा भुलाणा, रावमापा बीहड़, रावमापा चढ़ियार, राजकीय उच्च पाठशाला पतेहड़, राजकीय उच्च पाठशाला सेहल, राजकीय उच्च पाठशाला उस्तेहड़, भारतीय विद्यापीठ पब्लिक वमापा, जेएनवी पपरोला, विनवा पब्लिक सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल, राजकीय आईटीआई बैजनाथ और धौलाधार प्राईवेट आईटीआई बैजनाथ, नगरोटा-बगवां ब्लॉक के तहत रावमापा नगरोटा -बगवां, रावमापा गुगलाहड़ा, रावमापा पठियार, रावमापा समलोटी, राजकीय उच्च पाठशाला सियूंड, राजकीय उच्च पाठशाला झियोल, रावमापा जलोट, राजकीय उच्च पाठशाला कलेहड़, राजकीय उच्च पाठशाला कंड-बघियाड़ा, आर्मी स्कूल योल कैंट, रेनबो इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नगरोटा-बगवां, राजकीय आईटीआई सेराथाना और स्टेट ऑफ दॉ आर्ट राजकीय आईटीआई नगरोटा-बगवां, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत रावमापा नगरोटा सूरियां, रावमापा ज्वाली, रावमापा कोटला, रावमापा कुठेड़, राजकीय उच्च पाठशाला नानाखास, राजकीय उच्च पाठशाला कटोरा, राजकीय उच्च पाठशाला कल्दूं, राजकीय उच्च पाठशाला जोल, डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां, लिटल फलावर पब्लिक स्कूल, डीएवी सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल, एसएसएस राजकीय आईटीआई ज्वाली, प्रयास प्राइवेट आईटीआई भनेल और प्रयास प्राइवेट आईटीआई मैरा, शाहपुर ब्लॉक के तहत रावमापा शाहपुर, रावमापा रैत, रावमापा धर्मशाला, रावमापा दरीणी, रावमापा सकोह, रावमापा भटेच, रावमापा सराह, रावमापा गगल, तिब्बतियन चिल्ड्रन स्कूल धर्मशाला कैंट, ठाकुर कांशी राम मैमोरियल सीनियर सकैण्डरी स्कूल, दयानन्द मॉडल सीनियर सकैण्डरी स्कूल और राजकीय आईटीआई शाहपुर, थुरल ब्लॉक के तहत  रावमापा थुरल, रावमापा जयसिंहपुर, रावमापा आलमपुर, रावमापा बालकरूपी, राजकीय उच्च पाठशाला आशापुरी, राजकीय उच्च पाठशाला हरोट, राजकीय उच्च पाठशाला उत्तरापुरी, डीएवी पब्लिक हाई स्कूल आलमपुर, एआईएम अकेण्डमी सीनियर सकैण्डरी स्कूल और कवंर दुर्गाचंद राजकीय आईटीआई तलवाड़, तियारा ब्लॉक के तहत रावमापा दौलतपुर, रावमापा बगली, रावमापा लंज, रावमापा दाड़ी, रावमापा न्यू कांगड़ा, राजकीय उच्च पाठशाला देहरियां, राजकीय उच्च पाठशाला हलेड़कलां, राजकीय उच्च पाठशाला सुक्कड़, सेक्रैड हार्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिद्धपुर और राजकीय आईटीआई दौलतपुर में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को कोवैक्सिन लगाई जाएगी।
राहुल कुमार ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे आईकार्ड दिखाकर किसी भी नजदीक टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की डोज ले सकते हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *