DNN कुल्लू
23 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एक आदेश जारी करते हुए प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक रोहतांग की ओर गुलाबा तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति प्रदान की है वशर्ते मौसम साफ हो। गुलाबा में समयावधि के दौरान गुलाबा में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। सांय 4 बजे से प्रातः 10 बजे के बीच कोठी से आगे वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।
यह आदेश उप-मण्डलाधिकारी नागरिक मनाली की संस्तुति पर जारी किये गये हैं। एसडीएम मनाली को ग्राम पंचायत पल्चान के उप-प्रधान तथा स्थानीय लोगों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसके बाद एडएम तथा उप पुलिस अधीक्षक मनाली द्वारा कोठी से गुलाबा तक का संयुक्त तौर पर निरीक्षण किया गया और पाया कि कुछ स्थितियों में गुलाबा तक वाहनों की अनुमति प्रदान की जा सकती है। गौर रहे कि गत 22 नवम्बर को कोठी से आगे रोहतांग की ओर खराब मौसम के चलते वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।