DNN बद्दी (किरण)
प्रदेश की युवा पीढ़ी चिट्टे के साथ बार-बार गिरफ्तार हो रही है । पुलिस द्वारा इस दिशा में चलाए गए अभियानों के बावजूद भी मामलों में फिलहाल कोई कमी आती नहीं दिखाई दे रही है । इसी मुहिम के तहत बरोटीवाला पुलिस ने कोटखाई के एक युवक से 4. 45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बरोटीवाला पुलिस की टीम कालू झंडा में गश्त कर रही थी इसी दौरान अटल शिक्षा कुंज के नजदीक एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली और उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ । युवक की पहचान रमन चौहान निवासी कोटखाई जिला शिमला के तौर पर हुई है। पुलिस उसे चिट्टे को लेकर पूछताछ कर रही है।