कृषि कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर प्रभावितों को सुरक्षा प्रदान करेगी ये योजना

Mandi Politics
DNN मंडी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अपने एक वर्ष के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य करते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारम्भ की हैं। एक ओर कृषि विकास के लिए महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं, वहीं कृषक वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके कल्याण के लिए भी बेहतर प्रबंध किए हैं।
यह हैं योजना के पात्र 
इस योजना में उन किसानों और खेतीहर मजदूरों को मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक हो और जो कृषि मशीनरी, औजार व उपकरण आदि द्वारा खेत में प्रयोग के दौरान अथवा कृषि मशीनरी को घर से खेत या खेत से घर लाते- ले जाते हुए किसी दुर्घटना में घायल हुए हों अथवा मृत्यु को प्राप्त हुए हों। इसके अतिरिक्त योजना में उन किसानों व खेतीहर मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा जिनकी मृत्यु अथवा विकलांगता नलकूप, बोरवेल, पम्पिंग सेट, लघु लिफ्ट इत्यादि को स्थापित या संचालित करते समय हुई हो। किसी भी ऊर्जा संचालित मशीनरी को उपयोग, स्थापित या ढुलाई करते समय लगने वाले बिजली के करंट से होने वाली किसानों व खेतीहर मजदूरों की मृत्यु अथवा विकलांगता को भी इस योजना में शामिल किया गया है। केवल स्थानीय किसान तथा खेतीहर मजदूर ही इस योजना में आते हैं और किसी भी कंपनी अथवा ठेकेदार के कार्यकर्ता या कर्मचारी को इसमें शामिल नहीं किया गया है।
इन उपकरणों से दुर्घटना पर मिलेगा मुआवजा
योजना के अंतर्गत आने वाली कृषि मशीनरी में विभाग में पंजीकृत ट्रैक्टर, पावर टिल्लर, वीडर, ऊर्जा चालित हल, रीपर बाईडर मशीन, पावर थ्रैशर, घास काटने की मशीन, औजार, उपकरण, नलकूप, बोरवेल, पम्पिंग सेंट, लघु लिफ्ट इत्यादि स्थापित करने या संचालित करने के लिए उपयोग किए गए उपकरण शामिल हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *