Dnewsnetwork
चंबा (Chamba), 30 जनवरी। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय तकनीकी समिति की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं बागवानी फसलों के लिए वित्त वर्ष 2026-27 हेतु वित्तीय मानक दरों में संशोधन तथा पशुपालन एवं मत्स्य पालन क्षेत्रों के लिए कार्यशील पूंजी ऋण की दरों के पुनरीक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सभी प्रस्तावित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत समिति द्वारा कृषि एवं बागवानी फसलों, पशुपालन गतिविधियों तथा मत्स्य पालन गतिविधियों के लिए वित्तीय मानक दरों को स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 के लिए निर्धारित इन वित्तीय मानक दरों से किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों को बैंक ऋण सुविधा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी तथा कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त ने नाबार्ड बैंक की ओर से तैयार की गई संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2026-27 बुक का विमोचन भी किया। बैठक में उपनिदेशक कृषि भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. राजेश भंगालिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक डी.सी. चौहान, नाबार्ड बैंक के प्रतिनिधियों सहित सहायक पंजीयक सहकारी समितियां तथा प्रगतिशील कृषक एवं बागवान के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।















