DNN कुल्लू
08 अक्तूबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत भुंतर पुलिस ने 6.13 ग्राम चिट्टा सहित युवक को धर दबोचा है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम पिछले कल भुंतर क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान पुलिस टीम को एक मुखबर से सूचना मिली कि एक युवक हेरोइन/ चिट्टा लेकर किसी को डिलीवरी देने जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने एरिया की दर बन्दी कर दी और जैसे ही उक्त युवक दिखाई पडा उसको योजना बद्ध तरीके से पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि युवक की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 6.13 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी को देर रात अब योग दर्ज करने के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया है और आज अदालत में पेश करके आरोपी का पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा। आरोपी की पहचान विपिन कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव हाथीथान तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है । उन्होंने कहा कि हेरोइन की खेप कहां से कुल्लू पहुँची है इसका पता लगाकर अन्य शामिल आरोपिओं को भी पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि हेरोइन या अन्य मादक पदार्थाे की स्मगलिंग पर पुलिस की कड़ी नज़र है तथा आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी मादक पदार्थ या नशा बेचने बालों की सूचना इस संदर्भ में पुलिस को तुरंत दें। सूचना देने बालो का नाम गुपत् रखा जाता है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार पुत्र किशोरी लाल गांव हाथीथान तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई है ।