कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत इस दिन होगी वाहनों की पासिंग-ड्राईविंग टैस्ट 

Kullu Others

DNN कुल्लू ब्युरो 

०1 सितम्बर।  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू क्षेत्र के अंतर्गत  वाहनों  की पासिंग-ड्राईविंग टैस्ट हेतु  माह सितम्बर के लिए अनुसूची जारी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जारी सूचि के अनुसार कुल्लू में 4 तथा 17 सितम्बर को, मनाली में 7 , 29 सितम्बर, बंजार में 10 सितम्बर, उदयपुर में 21 सितम्बर तथा केलांग में 22 सितम्बर को वाहनों की पासिंग की जाएगी। इसी प्रकार कुल्लू में 5, 18 सितम्बर, मनाली में 8, 30 सितम्बर, बंजार में 10 सितम्बर , उदयपुर में 21 सितम्बर जबकि केलांग में 22 सितम्बर को ड्राईविंग टैस्ट लिए जाएंगे।

News Archives

Latest News