कुलदीप राठौर ही करेंगे वर्ष 2022 के चुनाव का नेतृत्व

Politics Solan

DNN सोलन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव का नेतृत्व वे ही करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी को एकजुट करने में लगे हुए हैं और जो भी जिम्मेवारी उन्हें हाईकमान द्वारा सौंपी जा रही है वे उसे निभा रहे हैं। दरअसल दिल्ली से लौटते समय सोलन में कुलदीप राठौर ने पत्रकार वार्ता की और यहां पर पत्रकारों द्वारा उनके खिलाफ निकाले गए पत्र बम को लेकर किए गए सवाल के जवाब में राठौर ने कहा कि वह हाईकमान से मिलकर लौटे हैं और वर्ष 2022 का चुनाव हिमाचल में कांग्रेस उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी। उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि कुलदीप राठौर दिल्ली दौरे के बाद और मजबूत होकर आए हैं। वहीं उन्होंने उनके खिलाफ इस प्रकार के पत्र निकालने वाले को खुली चुनौती दी और कहा कि यदि उन पर कोई आरोप लगाना चाहता है तो खुलकर सामने आए। इस प्रकार की घटिया राजनीति न करें।

राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते उनके पास इस प्रकार के कई पत्र विभिन्न नेताओं को लेकर रोजाना ही आते हैं लेकिन वे ऐसी शिकायतों पर विश्वास नहीं करते। सवाल का जवाब देते हुए राठौर ने कहा कि जब से वह प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। तब से उनके हटाने को लेकर कई चर्चाएं चली हुई है। यह हाल न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा में भी है। भाजपा में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हटाने को लेकर चर्चाएं चली हुई है लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पिछले 4 साल से प्रदेश में सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस प्रकार की घटिया राजनीति कर रहे हैं।
कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को दी गई धमकी की जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच होनी चाहिए और धमकी देने वाले बेनकाब होने चाहिए। साथ ही उन्होंने यह संभावना भी व्यक्त की कि कहीं यह धमकी हिमाचल प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में राजनीतिक लाभ देने को लेकर तो नहीं दी गई है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने सवाल किया कि ऐसी धमकी आज तक कभी पंजाब के मुख्यमंत्री को नहीं मिली। ऐसी क्या वजह है कि केवल हिमाचल के मुख्यमंत्री को ही धमकियां दी जा रही हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *