DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर कुमारहट्टी-सोलन बड़ोग बाईपास में स्थित बाड़ा गांव में पहाड़ी से भारी मात्रा में भू-स्खलन हो गया। भू-स्खलन होने से पहाड़ी के ठीक ऊपर बने घर पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए है। सड़क पर भारी मात्रा में पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिर जाने से बड़ोग बाईपास पर वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी गई है। हालांकि, खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा चार दिन पहले ही एहतिहातन इस मकान को खाली करवाया था, लेकिन अब यहां पर भू-स्खलन होना शुरू हो गया है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को बारिश होने के बाद पहाड़ी से मलबा गिरना शुरू होगया था कि कुछ ही देर में भारी मात्रा में मलबाव पत्थर सड़क पर गिरने शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि भू-स्खलन होने के बाद इस पहाड़ी के ठीक ऊपर बने घर के डंगे भी दिखाई देने शुरू हो गए है। इससे मकान को खतरा अधिक हो गया है।
बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन(चंबाघाट) तक फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है। इसको लेकर पहाडों की कटिंग की गई है। पहाडों की कटिंग होने के बाद बरसात के मौसम में पहाड़ दरकना शुरू हो जाते है। कुमारहट्टी में भी बीते दिनों बाड़ा गांव में सड़क को फोरलेन में तबदील करने के लिए पहाड़ी की कटिंग शुरू की गई थी। इसके बाद कुछ दिनों पहले यहां पर भू-स्खलन हुआ था और मकान को भी खतरा हो गया था। इसके बाद सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल सहित प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था व अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए थे। खतरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा तुरन्त मकान को खाली करने के लिए कहा था परंतु गुरुवार को फिर यहां पर पहाड़ी से भू-स्खलन हो गया है। जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर सिंह ने कहा कि टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मौके का मुआयना कर रही है।
थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने कहा कि बड़ोग बाईपास पर पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा था। इसको देखते हुए एहतिहातन बाईपास को यातायात के लिए बंद किया गया है और टीमें सुचारू करने के लिए लगी हुई है। जल्द ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
एसडीएम रोहित राठौर ने कहा कि इस मकान को एहतियातन पहले खाली करवा दिया गया था और मकान की वैल्यूएशन करवा कर अप्रूवल के लिए भेजा गया है। अप्रूवल मिलते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।














