DNN सोलन
पुलिस ने एक निजी विश्वविद्यालय में कुमारसैन के युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है । उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किया गया युवक चंडीगढ़ में पड़ता है और वह सोलन के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अपने दोस्तों से मिलने के लिए सोलन आया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर ओचघाट- सुल्तानपुर रोड स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के कैंपस में छापामारी की और इस युवक को 6.94 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान गौरव निवासी कुमारसैन जिला शिमला के तौर पर हुई है ।एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।