कुत्ते को बांधकर बाइक से 2.5 किलोमीटर तक घसीटा

Others

गाजियाबाद

20मार्च : गाजियाबाद में बाइक से कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है। इस्लाम नाम के व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग के पैर रस्सी से बांध दिए और फिर उसे बाइक से करीब ढाई किलोमीटर तक घसीटा। लोगों ने पीछा कर बाइक को रुकवाया और इस्लाम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही बाइक से कुत्ते को छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा गया। यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की चरन सिंह कॉलोनी में शनिवार की है। बताया जा रहा कि कुत्ते को डीएवी स्कूल से फूड फॉरेस्ट ढाबे तक घसीटा गया, जिसकी दूरी करीब ढाई किलोमीटर है। पकड़े गए व्यक्ति का कहना है कि कुत्ता पागल हो गया है और लोगों को लगातार काट रहा था। इसलिए वो इसे आबादी से दूर छोड़ने जा रहा था।

News Archives

Latest News