DNN हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में कुएं से पानी भरते समय एक महिला की गिरने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार यह मामला हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के तहत पड़ने वाले मनवी गांव में सामने आया है। पुलिस के अनुसार जानकी देवी नेपाल की रहने वाली थी और भरेड़ी में किराए के मकान में रहकर दिहाड़ी-मजदूरी करती थी। जानकी देवी अपने अन्य साथियों के साथ मन्वी गांव में मजदूरी करने गई थी कि कुएं से पानी निकालने समय वह डूब गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला को कुएं से निकाल कर सिविल अस्पताल भोरंज लाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।














