किसानों ने प्रमुख कृषि योजनाओं के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा

Others Solan

Dnewsnetwork

नौणी:  डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी तथा इसके अंतर्गत आने वाले पांच कृषि विज्ञान केंद्रों में 560 से अधिक किसानों, वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों ने नई दिल्ली के पूसा से प्रसारित प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) तथा आत्मनिर्भरता ऑन पल्सेज मिशन सहित कई अन्य प्रमुख कृषि योजनाओं के राष्ट्रीय शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35,440 करोड़ rupye

की कुल लागत वाली इन ऐतिहासिक योजनाओं का शुभारंभ करते हुए किसानों से घरेलू एवं वैश्विक खाद्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का उद्देश्य भारतीय कृषि को अधिक उत्पादक, टिकाऊ और लाभकारी बनाना है। यह योजना विशेष रूप से उन 100 पिछड़े जिलों पर केंद्रित है, जहां कम उत्पादकता, जल की कमी और संसाधनों के अभाव जैसी चुनौतियां हैं।

नौणी में यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया। इसमें नौणी, शमरोड, कोटला पंजोला और धर्मपुर ब्लॉक के 260 से अधिक किसान, विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विद्यार्थी शामिल हुए तथा उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण देखा। कार्यक्रम में एक संवादात्मक सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नई योजनाओं के उद्देश्यों की जानकारी दी और विश्वविद्यालय की विभिन्न विस्तार गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल ने किसानों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और इनमें सक्रिय रूप से भाग लेकर अधिकतम लाभ उठाएं। किसानों ने भी अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय के चंबा, सोलन, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति (II) में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में भी कुल 306 किसानों ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

News Archives

Latest News