किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाएं बैंक: एडीसी

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

29 दिसंबर। जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक आज डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने की। बैठक में 30 सितम्बर, 2021 तक की तिमाही के आय-व्यय प्रगति व निर्धारित लक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की गई।एडीसी ने किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला के सभी बैंक प्रबन्धकों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग और किसान क्रेडिट कार्ड पर नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य हासिल किये जाएं।
राहुल कुमार ने सभी बैंकों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए ज़िला के सभी विभागों से मिल-जुलकर कार्य करने के लिए कहा, जिससे जिले में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके। उन्होंने बैकों को सीडी रेशो जोकि 23.51 प्रतिशत है को बढ़ाने के निर्देश दिये। ऋण जमा अनुपात के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान एडीसी ने असंतोष जाहिर करते हुए ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी को दूरदराज के क्षेत्रों तक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के अन्तर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का तय सीमा के भीतर निपटारा सुनिश्चित किया जाए। पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला के मण्डल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि कांगड़ा जिला के बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना 2021-2022 की सितम्बर, तिमाही 2021 तक 2680.77 करोड़ के एवज़ में 1719.03 करोड़ वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 32245.04 करोड़ जमा है तथा जिला के सभी बैंक अब तक लोगों को 7582.02 करोड़ के ऋण जून, 2021 तक दे चुके हैं इस अवसर पर एजीएम भारतीय रिजर्व बैंक अमरेन्द्र गुप्ता ने कृषि क्षेत्र तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण देने तथा तथा किसानों की आय में वृद्धि किए जाने पर ज़ोर दिया।जिला अग्रणी, मुख्य प्रबन्धक कुलदीप कुमार कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बैंकर्स की त्रैमासिक रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वावलंबन तथा छोटे सड़क विक्रेताओं तथा रेहउ़ी-फड़ी वालों के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री स्वानिधि स्कीम के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध करवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
डीडीएम नाबार्ड अरूण खन्ना ने एफपीओ स्कीम में ‘एक जिला एक उत्पाद’ तथा कृषि अवसंरचना कोश, किसान उत्पादन संगठनों के गठन एवं सम्बर्द्धन, प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस दौरान एडीसी ने संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2022-23 पुस्तिका का विमोचन भी किया।
इसके उपरांत पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमें संस्थान के निदेशक महिन्द्र शर्मा ने तृतीय तिमाही की प्रगति एवं अन्य मदों पर ब्यौरा पेश किया।बैठक में बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *