DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
24 अप्रैल। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर एहतिहातन बाजार बंद होने का असर कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर भी देखने को मिला है। हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही और एक्का-दुक्का वाहन ही गुजरते दिखाई दिए है। नेशनल हाई-वे पांच पर शुक्रवार शाम छह बजे के बाद से ही वाहनों की संख्या कम होना शुरू हो गई थी और शनिवार को हाई-वे पूरी तरह से सुनसान रहा। यही नहीं बाजार में लोग भी अपने कामकाज को लेकर ही घर से बाहर निकलें। बाजार में स्थिति को देखते हुए निजी बस सुविधा भी कम रही। हालांकि, बाजार बंद होने का असर व्यापार सहित ट्रासपोर्ट व अन्य पर भी पड़ा है।

बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच प्रदेश का सबसे व्यस्त नेशनल हाई-वे है। यहां से रोजाना लगभग 10 हज़ार से अधिक वाहन आते-जाते है, लेकिन शनिवार को नेशनल हाई-वे पर कुछेक वाहन ही गुजरते दिखाई दिए है। बाजार बंद होने के कारण कई बसें भी नहीं चली। हाई-वे पर जो बसें दौड़ती दिखाई दी उनमे भी अधिक सवारियां नहीं थी। इसके आलावा आवश्यक वस्तु लेकर आ रहे वाहन ही हाई-वे पर चलें है।
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने एहतिहातन कदम उठाए है और सरकार के आदेशों के बाद जिला प्रशासन ने कई प्रकार के आदेश जारी किए है। इन आदेशों के अनुसार जिला में शनिवार को दैनिक उपभोग, दवाइयां, फल एवं सब्जी की दुकानें ही खुली दिखाई दी। उधर, नेशनल हाई-वे पर ढाबा, रेस्ट्रोरेंट, मैकेनिक शॉप भी खुली, लेकिन ग्राहक न होने के कारण आधे दिन बाद यह दुकानें भी बंद हो गई।

परवाणू भी रहा सुना
औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में भी बाजार पूरी तरह सुनसान रहा। आदेशानुसार खुलने वाली दुकानें ही खुली और एसओपी के मुताबिक़ उद्योगिक क्षेत्र परवाणू के सभी उद्योग भी खुलें, लेकिन ट्रान्स्पोेर्ट सुविधा कम होने के कारण थोड़ी परेशानी उद्योगों में कामकाज करने वाले लोगों को झेलनी पड़ी है।














