कार खाई में गिरी 2 लोगों की मौत

Mandi Others

DNN मंडी

28 अप्रैल। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के सिधारी में एक कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक सवार घायल हो गया है। मृतकों की पहचान आम आदमी पार्टी सराज के अध्यक्ष जितेंद्र राणा बालीचौकी व छज्जे राम के रूप में हुई है जबकि घायल लोकेंद्र राणा का बालीचौकी अस्पताल में उपचार जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के अनुसार वीरवार देर शाम सराज क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष जितेंद्र राणा व लोकेंद्र गाड़ी में बालीचौकी से अपने घर सिधारी जा रहे थे और छज्जे राम ने 2 किलोमीटर खोड़ाथाच नामक स्थान से उनसे लिफ्ट ली थी। जैसे ही कार सिधारी पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घायलों को रस्सी और डंडों की मदद से खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें बालीचौकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र राणा और छज्जे राम को मृतक घोषित कर दिया। एसपी सौम्या साम्बशिवन ने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।

News Archives

Latest News